अमरजीत सिंह
अयोध्या। मवई ब्लाक क्षेत्र में तमसा नदी में ख़ुदाई के दौरान निकली मिट्टी को एक घर के सामने जमा कर देने से लोगों का घर से निकलना दुस्वार हो गया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर मिट्टी हटवाने व ग्राम प्रधान पर कार्यवाई करने की मांग की है।
बीबीपुर निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र खालिद द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप है कि लगभग 50 वर्षों से वह तमसा नदी के किनारे अपना मकान बना कर परिवार के साथ रहता था गत दिनों पूर्व जिलाधिकारी अनिल पाठक के द्वारा तमसा नदी की ख़ुदाई कराने का आदेश पारित हुआ जिसकी ग्राम सभा द्वारा खुदाई कराने की बात बताई जा रही है।
पीड़ित मोहम्मद वसीम ने बताया कि ग्राम प्रधान पति इम्बिसात अहमद पुत्र मो उमर प्रधान पति व उनका बेटा मो कफील पुरानी रंजिश के कारण तमसा नदी से खुदाई गयी मिट्टी को बदले की भावना से दरवाजे पर डंप करवा दिया जिससे प्रार्थी का दरवाजा पूर्ण रूप से बन्द हो गया जब मैं अपने दरवाजे पर पड़ी मिट्टी को हटाकर खोलने का प्रयाश किया तो ग्राम प्रधान पति के द्वारा मा बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए आमादा फौजदारी पर उतर आए जिसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र डायल 100 पर दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मसक्कत के बाद दरवाजे से मिट्टी हटवाकर घर से निकलने का राश्ता दिलवा पाई|
लेकिन अभी भी ग्राम प्रधान पति एलानिया धमकी देता है कि मेरी पहुंच ऊपर तक है और पैसे से सब कुछ खरीद लिया जा सकता है तुमको जहां जाना है जाओ देखता हूं तुम्हारा दरवाजा कौन खुलवाता है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ