अमरजीत सिंह
अयोध्या। गांव के दो होनहार युवको का शव पहुंचते ही गम में पूरा कुरावन रो पड़ा। 20 दिन पूर्व 1 जून को घर से कमाने के लिए निकले दो युवकों की विद्युत करंट लगने से हुई मौत के बाद उनका शव जब गांव पहुंचा तो जिसने जहां ही सुना वह अवाक रह गया हो भी क्यों ना कुरावन गांव ने अपने दो होनहार युवकों को खो दिया था हजारों नम आंखों के बीच दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसने जहां ही सुना मानो उसके ऊपर बज्रपात हो गया लोग एक दूसरे से घटना के बारे में पूछताछ कर रहे थे।
खण्डासा थाना क्षेत्र के कुरावन गांव निवासी पूरे दूबे के 21 बर्षीय राघव दूबे पुत्र बबलू दूबे व कुरावन के ही पूरे गोसाई के रहने वाले 22 बर्षीय अवधेश गोस्वामी पुत्र लाल जी गोस्वामी 1 जून को अपने घर से अवधेश गोस्वामी के भाई महेश के टेंट में काम करने के लिए सीकर राजस्थान गये थे
 |
फ़ाइल फोटो मृतक |
जहां 19 जून की रात क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टेंट लगाते समय पाइप में विद्युत करंट उतर आने से राघव बेहोश हो गया राघव ने करंट लगते ही अवधेश को बुलाया और राघव को बचाने के चक्कर में अवधेश भी अपनी जान गंवा बैठा दोनों युवकों की दोस्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय रही है। इक्कीस बाइस बर्ष के दोनों युवक अविवाहित थे जहां राघव अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था
 |
फ़ाइल फोटो मृतक |
वही अवधेश दो भाई थे और वह भी छोटा था समाज सेवा के क्षेत्र लगन के कारण दोनों पूरे गांव में सबके चहेते थे । घटना के बाद शव गांव में पहुंचते ही लोग बबलू दूबे व लालजी गोस्वामी के घर की तरफ चल दिए क्षेत्र के तमाम लोग घटना की सूचना पाते ही कुरावन पहुंच गए कुरावन के ग्राम प्रधान जसवंत सिंह, राकेश तिवारी, अंकित पांडे ,सुनील तिवारी ,राम गणेश गोस्वामी ,श्री चंद्र गोस्वामी, शैलेंद्र शुक्ला ,कवि नरेन्द्र तिवारी ,मातादीन, पारसनाथ शुक्ला , समेत क्षेत्र की तमाम संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में दोनों युवाओं को अंतिम विदाई दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ