Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ओपेक चिकित्सालय कैली ब्लड बैंक में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती :आज नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ और आरुष वेलफेर सोसायटी के तत्वावधान में ओपेक चिकित्सालय कैली ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता  पुष्कर मिश्रा जी ने किया, इस दौरान समाज से जुड़े विभिन्न  क्षेत्रों के लोगों ने रक्तदान कर समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस दौरान शुरुआत जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कुलदीप सिंह जी ने किया, साथ ही भावेष पाण्डेय, अंकिता श्रीवास्तव, नवीन त्रिपाठी, अमित राय, रितिकेश सहाय, सुमित चौधरी, भास्कर दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप चौधरी, संगीता गौण, रघुवीर सिंह, आलोक द्विवेदी, रघुवीर पाल, नूर आलम, अनिल चौधरी आदि ने रक्तदान किया।

पुष्कर मिश्र ने कहा कि युवाओं के ऐसे कार्यक्रम से समाज में दूसरों के लिए जीने का संदेश जाता है और सभी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान महादान महादान होता है, आरुष वेलफेर सोसायटी की संस्थापक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक रक्तदान से कम से कम 4 जिंदगियां बचायी जा सकती हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाता है इसीलिए हम लगातार इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस दौरान चित्रांश क्लब के अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त, राम प्रताप सिंह, ओमकार चौधरी, अलोक द्विवेदी, आशीष कुमार मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे