Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रैली निकालकर दिया यातायात जागरूकता का संदेश


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। शनिवार को संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. आर. के. विश्वकर्मा व प्रवर्तन परिवहन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में पुलिस परिवहन सम्मलित सहभागिता से यातायात जागरूकता एवं स्वास्थ्य सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाए गए कार्यक्रमों के श्रृंखला में  परिवहन कैंप कार्यालय से यातायात नियमों का पालन व सुरक्षित चलने हेतु मोटर साइकिल रैली निकाली गई। 
    

रैली को  अपर पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो एआरटीओ प्रवर्तन अरुण कुमार, प्रशासन अरुण प्रकाश तथा यातायात टीएसआई कामेश्वर के अगुवाई में यह रैली भीड़ भाड़ इलाकों से होते रेलवे स्टेशन हॉस्पिटल रोडवेज गांधी नगर शास्त्री चौक कचहरी होते हुए परिवहन कार्यालय पर सम्पन्न हुई। 

इसी कड़ी में  रोडवेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत चालकों का नेत्र जांच शिविर लगाकर जांच की गई। परिवहन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, ए आर एम, सी ओ सिटी, ने चालकों को याता यात नियमों की जानकारी दी, संयुक्त टीम द्वारा निगम के बसों की भी जांच कर उनके फिटनेस, रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की समापन कैंडिल मार्च निकाल कर यातायात सड़क सुरक्षा का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे