Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे......गाने पर चटकीं लाठियां, आधा दर्जन घायल


जिले के परसपुर क्षेत्र की घटना, 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई क्रास एफआईआर
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के मल्हूपुरवा गांव में वैवाहिक समारोह में हो रहे नाच गाने के कार्यक्रम में गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल गाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। लोगों के समझाने बुझाने पर रात को किसी तरह मामला टल गया लेकिन दूसरे दिन बारात विदा होने के बाद एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज की है।
      
परसपुर थाना क्षेत्र के मधईपुर कुर्मी गांव के मजरे मल्हूपुरवा में 19 जून को वैवाहिक समारोह में बारात आई थी। समारोह में नाच गाने का कार्यक्रम भी था। इसी कार्यक्रम में भोजपुरी के एक फूहड़ गीत "गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे.....गाने पर डांस कर रही एक नर्तकी से पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक का विवाद हो गया था। रात में तो किसी तरह लोगों ने युवक को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन यह बात युवक को नागवार गुजरी और वह सबको देख लेने की धमकी देते हुए मौके से चला गया था।

 बताते हैं कि बारात विदा होने के दूसरे दिन शुक्रवार को युवक अपने कई अन्य दोस्तों को साथ लेकर एक बार फिर से वैवाहिक कार्यक्रम वाले गांव में आ धमका और पहले दिन विरोध जताने वाले लोगों पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अपने बचाव में दूसरे पक्ष ने भी लाठियां निकाल ली और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

इस मामले में मल्हूपुरवा गांव के रहने वाले गुरदीन यादव ने पसका उल्टहवा के रहने वाले राजेंद्र, माता प्रसाद, खेलावन व लल्लू तथा दूसरे पक्ष के पसका उल्टहवा गांव के रहने वाले माता प्रसाद ने मोल्हूपुरवा गांव के गुरदीन, बाबादीन, सरजू व अनुज के खिलाफ मारपीट करने की क्रास एफआईआर दर्ज कराई है। एसओ बीएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक भोलाशंकर को सौंपी गई है।
अटैचमेंट क्षेत्र
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे