Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता


अखिलेश्वर तिवारी 
लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में बढ़ रहे लूट तथा छिनैती की घटनाओं से एक ओर जहां लोगों के अंदर भय व्याप्त होता जा रहा है वहीं पुलिस के लिए भी घटनाएं सरदर्द बन चुकी हैं । पुलिस अधीक्षक के सख्ती के बाद स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थानों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चला रही है । अभियान में ही नगर पुलिस स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम के संयुक्त संयुक्त कार्रवाई में दो लुटेरे तथा एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

                        
मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही चोरी, लूट व राहजनी तथा छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली नगर सर्विलांस तथा स्वाट की संयुक्त टीम ने बीती रात कई घटनाओं में संलिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है वहीं तुलसीपुर पुलिस ने टॉप टेन के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि संयुक्त टीम लगातार विभिन्न थानों की पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रही है जिसकी सफलता भी अब सामने दिखने लगी है ।

बीती रात नगर कोतवाली स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरों को  गिरफ्तार किया है |  जिनके पास से लूटे गए  ₹39000  तथा  एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तमाम घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा साथ ही आगे घटनाएं ना हो इस पर भी अंकुश लगेगा । अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा । अपराधी चाहे जहां हों उनको उनके स्थान जेल तक पहुंचाया जाएगा । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मिथुन पथरकट्ट निवासी खेरी थाना तुलसीपुर तथा जितेंद्र पथर कट निवासी दुल्हन पुर थाना कोतवाली देहात के पास से एक मोटरसाइकिल ₹39000 एक देसी तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । 

इन लोगों के द्वारा 17 जून को कोतवाली नगर क्षेत्र के भगवती गंज स्थित देसी शराब की दुकान के मुंशी से बजाज एजेंसी के सामने ₹75000 छीन लिए गए थे । इसी प्रकार 3 जून को कोतवाली देहात क्षेत्र के खगई जोत से थोड़ा आगे बैंक के एक फ्रेंचाइजी संचालक से ₹70000 लूट करने की घटना गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार की है । पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अमर चंद्र धवल, विपुल कुमार पांडे, कांस्टेबल राधेश्याम यादव, रमाकांत यादव धीरेंद्र कुमार अभिषेक सिंह स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा निरीक्षक संतोष सिंह हेड कांस्टेबल रामू सरोज आशीष सिंह बिरजू जय प्रकाश सिंह, व बृज किशोर गुप्ता तथा सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक अली हमजा सिद्दीकी, उपनिरीक्षक चंद्रहास मिश्र, आरक्षी रोहित शुक्ला व अखिलेश कुमार शामिल थे । टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की भी घोषणा की गई है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे