Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पहली बार मोबाइल एप्प से होगी सातवीं आर्थिक गणना


ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले में सातवीं अार्थिक सर्वे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 4 जुलाई से सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। शनिवार को जिला पंचायत हाल में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सीएससी संचालकों को सर्वे के मानक, नियम व बारीकियों की जानकारी विस्तार से दी गई। 
     
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि देश भर में पहली बार पेपरलेस सातवीं आर्थिक गणना मोबाइल एप के माध्यम से होने जा रही है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने इस बार आर्थिक गणना का कामन सर्विस सेंटर सीएससी एसपीवी को सौंपा है। गणना जिले की 1054 ग्राम पंचायतों में सीएससी केंद्रों के माध्यम से कामन सर्विस सेंटर के सुपरवाइजरों द्वारा किया जाएगा। सीएससी से 5 से 10 गणनाकार लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में आर्थिक गणना का कार्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल किया जाता था, लेकिन इस बार केंद सरकार ने सीएससी को सौंपा है। 

गणना पूर्णतया आनलाइन और जियो टेग आधारित होगा। गणना का पूरा डाटा पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंनेे बताया कि गणना का मुख्य ध्येय सही आर्थिक आकड़े जुटाना है, जिससे सरकार को जमीनी स्तर पर आर्थिक और सामाजिक स्थिति की जानकारी हो सके। सरकार उसी अनुरुप देश की भविष्य की योजनाएं तैयार करेगी। घर-घर जाकर प्रत्येक परिवारों का आर्थिक सर्वे करेंगे। सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम, कुल सदस्य, व्यवसाय तथा सभी श्रोतों से प्राप्त अनुमानित पारिवारिक आमदनी का ब्योरा लिया जायेगा। कार्यशाला में सीएससी संचालकों को बताया गया कि किन-किन बिन्दुओं पर सर्वे करेंगे। 
       
कार्यशाला में सीएससी स्टेट मैनेजर अजय दूबे, उपनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी आर.के. मिश्रा, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल शमीम अख्तर अंसारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार, एडीएसटीओ प्रवीन कुमार त्रिपाठी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, सीएससी इन्चार्ज अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे