Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिव शंकर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार





अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ऑफिस से कुछ ही दूरी पर शिव शंकर कश्यप नाम के एक युवक की लाश 26 अप्रैल की सुबह पाई गई थी ।शिव शंकर की हत्या सर पर वार कर किया गया था जिसमें मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर भी दर्ज किया था । पुलिस ने जांच में तत्परता दिखाते हुए अयोध्या प्रसाद पांडे नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या में प्रयुक्त डंडा की बरामदगी कराने के साथ साथ हत्या की पूरी कहानी भी बयां की है ।

                        
पुलिस ऑफिस से मिली सूचना के अनुसार  हत्या का वांछित अपराधी अयोध्या प्रसाद पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय नि0 बैरही मश0 महादेव मिश्र थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को पुलिस ने घटना के बाद 24 घंटे के भीतर 27 अप्रैल को कुवाना जंगल के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है । पूछताछ मे उसने स्वीकार किया कि मृतक शिवशंकर कश्यप पुत्र संतोखी हम लोगों के साथ ही दयाराम वर्मा के मकान मे रहता था । शिवशंकर का नाजायज संबन्ध मेरी पत्नी कामिनी पाण्डेय से था । 


कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति मे देखकर मना किया था लेकिन  वे नही माने थे जिससे मुझे काफी आत्मग्लानि हो रही थी । शिवशंकर को ही रास्ते से हटाने के उद्देश्य से वीरु पत्थरकट्ट पुत्र किशोरी पथरकट्ट नि0 मोहनापुर थाना म0तराई वर्तमान में काशीराम आवास नीलकोठी अचलापुर थाना को0देहात बलरामपुर से सम्पर्क किया जो मृतक को पहले से जानता था । दिनांक 25 अप्रैल को अभियुक्त अयोध्या उपरोक्त द्वारा वीरु पथरकट्ट को 5000 रुपये देकर यह तय कर लिया कि हम जहा रहते है तुम रात मे आना और शिवशंकर को शराब व मुर्गे की दाबत के बहाने ले जाना । 


इसी योजना के अनुसार वीरु पथरकट्ट रात 8 बजे अपने 02 साथियों के साथ आया और दारु मुर्गा खिलाने के बहाने शिवशंकर को लेकर चला गया । करीब 300 मीटर सड़क पुल पर मृतक शिवशंकर को काफी दारु पिलाया जब शिवशंकर काफी नशे मे हो गया तब उसे शव मिलने वाले स्थान पर ले कर गये । वीरु के दोनो साथियों ने शिवशंकर का मुह दबा दिये । अयोध्या प्रसाद द्वारा लकड़ी के डण्डे से उसके सिर पर वार किया गया जिससे वह अचेत होकर गिर गया । गिरने के बाद वीरु व उसके साथियों ने भी उसके सर पर लगातार कई वार किये जिससे उसके मृत्यु हो गयी । 


अयोध्या के शर्ट पर मृतक का खून लग गया था । साक्ष्य छिपाने के लिए शर्ट व हत्या मे प्रयुक्त डण्डा अपने घर के पास पुलिया के नीचे छिपा दिया जिसे अयोध्या की निशानदेही पर पुलिया के नीचे से बरामद किया गया । अभियुक्त अयोध्या ने स्वीकार किया कि यह बात मैने अपनी पत्नी व भाई से नही बताया है । पुलिस ने अभियुक्त अयोध्या को जेल भेज दिया  है । गिरफ्तार करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात  संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज सिंह, आसाराम, राहुल मिश्रा, मनीष प्रताप सिंह तथा महिला आरक्षी अनीता सिंह शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे