डेस्क
बस्ती। भदोही के बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद के बयान को लेकर सवर्णो समाज के लोगों के खाशा आक्रोश है। आज सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ला द्वारा बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिन्द का पुतला फूंककर विरोध जताया गया। अभय देव शुक्ला ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा से प्रत्याशी है उसने समाज में ब्राह्मण समाज के लोगों को जूते से मारने की बात कही थी।
उससे भारतीय जनता पार्टी के लोगों के चाल चरित्र उजागर हो गया है यह दिखाई देता है कि सबसे बड़ा अगर पूरे हिंदुस्तान में कोई सवर्णों का विरोधी है तो भारतीय जनता पार्टी है जो रमेश बिंद जैसे लोगों को टिकट देकर हमारे सवर्ण समाज के लोगों को अपमानित करने का काम करती है। और वह जूते मारने की बात करते हैं। उसी लोकसभा भदोही में उसको उसकी हैसियत दिला बताने का काम राष्ट्रीय स्वर्ण सेना के लोग करेंगे राष्ट्रीय सवर्ण सेना के लोग पूरी टीम के साथ उसके गांव गली मोहल्ले खासतौर ब्राह्मण समाज के घरों पर जाकर कहेंगे जो जूते मारने की बात करता है उसको इसी जनेउ से उसे फांसी का फंदा बनाकर उसके घर में टांग दो।
अभय देव शुक्ला ने कहा की यही नही जो हमारे समाज के लोगों को अपमानित करने का काम करता है उसको सरे आम चौराहे पर जनेऊ से फांसी के फंदे पर लटका दिया जाना चाहिए जिसे उसको एहसास हो। लोकसभा चुनाव तो क्या वह सदस्य का चुनाव भी जीतने लायक नहीं है। इसका परिणाम उसको लोकसभा के चुनाव में देंगे उसको चुनाव में हराने का काम करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ