सुनील उपाध्याय
बस्ती । छात्रों में रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, सामान्य ज्ञान विकसित करने के उद्देश्य से न्यू इकरा पब्लिक स्कूल द्वारा ब्रेन टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को साइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स महरीखांवा में समारोह पूर्वक सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर उनका हौसला बढाया गया।
मुख्य अतिथि बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद अकरम खां ने पुरस्कार वितरण करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में जानने की क्षमता विकसित होती है। विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जौव्वाद हुसेन ने विजेताओं का हौसला बढाया। कहा कि जो छात्र प्रतियोगिता में सफल नहीं हो पाये उन्हें और परिश्रम कर आगे बढना चाहिये।
यह जानकारी देते हुये संस्था के डायरेक्टर अयाज अहमद ने बताया कि ब्रेन टेस्ट प्रतियोगिता को 4 गु्रपों कक्षा 1-2, 3-4, 5-6 और 7 एवं 8 में बांटा गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रथम पुरस्कार ट्राली बैग एवं 500 रूपया नकद के रूप में क्रमशः शहामा खान, अभिनव वर्मा, मानस ओझा और आसिम अजीज खान, द्वितीय पुरस्कार के रूप में लंच बाक्स, टेबल लैम्प एवं 500 रूपया नकद क्रमशः इकरा नूर, अहमद हस्सान, अदील अंसारी, अयान खान एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पानी बोतल, लंच बाक्स और एक-एक स्कूल बैग क्रमशः जिया मेहनाज, सोमय्या, रहमान, उज्मा खातून, राजकुमार वर्मा को दिया गया। इसके अतिरिक्त 20 बच्चों को सात्वना पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग एवं प्रमाण -पत्र दिये गये। इनमें अहमद अरशलान, फातिमा रहमान, परी श्रीवास्तव, आदित्य पाण्डेय, कायनात कशफ आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रबंधक डा. अजीज आलम, प्रधानाचार्य आशी हसन, एस.आई.एस. डायरेक्टर जे.एस. वर्मा, तैय्यब हुसैन, जरीन , डा. नफीस, अली अरशद, मुजाहिद अहमद, शास्वत त्रिपाठी, जैनब, शाहिस्ता के साथ ही शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोग शामिल रहे। आभार ज्ञापन संस्था प्रबंधक डा. अजीज ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ