सुनील उपाध्याय
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के घोषित परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी सफलता का परचम लहराया। गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करने के साथ ही शिक्षकों के योगदान को सराहा।
गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज के परीक्षा फल में हाई स्कूल में स्नेहिल पटेल 87.5 प्रतिशत, पूनम वर्मा 85, प्रियांशी गुप्ता 84, प्रिया चौधरी 83, रीतू गुप्ता 83, सिम्पा गौतम 83, साधना वर्मा 82, अंसारी अंजुम 81, निधि सिंह 81, नेहा वर्मा को 80 प्रतिशत प्राप्तांक मिले। इण्टर मीडिएट में प्रतिमा वर्मा 80 प्रतिशत, प्रियंका विश्वकर्मा 80, प्रीती जायसवाल को 79, पूजा चौधरी 79, शिखा चौधरी 78, रीमा यादव 78, पूजा यादव 78, निशा कसौधन, अंशू पाल 77 और महिमा मौर्य ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। निदेशक डा. आलोक रंजन ने छात्रों और शिक्षकों को सफलता का श्रेय देते हुये कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ