दुर्गा सिंह पटेल
गोण्डा। यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली भाग्यश्री उपाध्याय आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।आज परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पत्रकारो से बात करते हुए भाग्यश्री ने कहा,मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं क्योंकि इसके माध्यम से मैं समाज की सेवा बेहतर ढंग से कर सकूंगी।
भाग्यश्री ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ ही अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उसने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते मेरे पिता ने कदम-कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया। प्रतिदिन भोर में जगाने से लेकर तैयारी के लिए पाठ्यक्रम का चुनाव तक में वह मेरी मदद करते थे। उसने कहा कि मैने पढ़ाई के अलावा अपना समय अन्य कार्यों में बर्बाद नहीं होने दिया।
भाग्यश्री ने आज के परीक्षा परिणाम में असफल हुए साथियों को संदेश दिया कि वे घबराए नहीं और पूर्ण मनोयोग से पुनः अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।भविष्य में उन्हें भी सफलता जरूर प्राप्त हो क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। भाग्यश्री के शिक्षक पिता अविनाश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो बहनों में बड़ी भाग्यश्री ने राजा राम उपाध्याय इंटर कालेज खड़ौंरा (बेलसर) की छात्रा है, जिसने महाराजा देबी बख्श सिंह इण्टर कालेज में परीक्षा दिया था। हाईस्कूल की परीक्षा में भी भाग्यश्री ने जिले का नाम रोशन किया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ