Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लाशें गिनने का काम गिद्ध करते हैं : राजनाथ सिंह





सुनील उपाध्याय 
बस्ती :गृहमंत्री राजनाथ सिंह बस्ती के छावनी में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के लिए जनसभा को सम्बोधित किया, उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मै जम्मू-कश्मीर के बारे में दो टूक शब्दों में कहना चाहता हूं की जम्मू कश्मीर में मै सर्वाधिक जाने वाला गृह मंत्री हूं, मैने वहां पर दिल खोल कर रखा है जो भी मुझ से बात करना चाहता है मैं सारी समस्याओं के समाधान के लिए तैयार हूं।


 मैने कहा की वह समय आ गया है धारा 370 और 35ए की समीझा की जानी चाहिए क्या इन धाराओं की वजह से जम्मू-कश्मीर को लाभ मिला है या नहीं, जरूरत पड़े तो इस को समाप्त कर देना चाहिए, पुलवामा हमले के 13 दिन के अंदर हम ने आतंकियों को मार गिराया, लेकिन कितने दुर्भाग्य की बात है कांग्रेस और विरोधी दल के लोग पूंछते हैं बताओ कितने आतंकवादियों को मारा क्या बहादुर मारने के बाद लाशें गिना करता है, लाशें गिनने का काम बहादुर नहीं गिद्ध किया करते हैं, वहीं सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा की सपा-बसपा दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश की राजनीति में धुरविरोधी रही हैं, फिर भी इन लोगों ने मिलकर के चुनाव लड़ने का फैसला किया, उन्हें इस बात का भय था की जैसे पूरे देश में इस  समय मोदी की आंधी चल रही है,


 भारतीय जनता पार्टी का जैसे तूफान चल रहा है यदि हम दोनों अलग-अलग लड़े तो तिनके की तरह उड़ जाएंगे ये अपना अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन किए हैं, पहले योजनाएं बिचौलियों के माध्यम से लोगों तक आधा-अधूरा पहुंचती थी, लेकिन जब से डायरेक्ट ट्रांस्फर सिस्टम लागू किया है जिससे पूरा का पूरा पैसा आप के खाते में पहुंच जाता है, आप को जानकर आश्चर्य होगा की 4 वर्षों में हमारी सरकार ने 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपए बचाए हैं, हमारी सरकार ने 4 वर्षों में भारत को दुनिया के 9वें पायदान से 6वें पायदान पर लाई, 4 साल में हमारी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख मकान बनाए, 2022 तक हम लोग एक भी परिवार नहीं छोड़ेंगे की जिनके पास पक्का मकान और गैस कनेक्शन न हो, 


1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस और दूसरी सरकारों ने 12 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिए थे, हम लोगों ने साढ़े 4 वर्षों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन देने का काम किया, कांग्रेस के लोग कहते हैं की हम आएंगे तो राष्ट्र द्रोह का कानून समाप्त कर देंगे मैं आप से पूछना चाहता हूं क्या राष्ट्र द्रोह का कानून समाप्त कर देना चाहिए कोई देश को तोड़ने की बात करे तो उसे माफ करना चाहिए हम लोगों की सरकार बनेगी तो राष्ट्र द्रोह के कानून को इतना सख्त बनाएंगे ताकि राष्ट्र द्रोह करने वालों की रूह कांप जाए।


 किसानों की बात करते हुए कहा कि हमने पाने संकल्प पत्र में वादा किया है कि सभी किसानों को केसीसी के जरिए 5 साल तक बिना ब्याज का ऋण देंगे। किसानो को मिलने वाली किसान सम्मान योजना का लाभ अब सभी को मिलेगा। साथ हमारी सरकार सभी लघु व सीमांत किसानों को 3 हजार रुपए पेंशन देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे