अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया जिसमे बलरामपुर जिले के सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के छात्रों ने बाजी मारी है ।
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सीएमएस इंटर कालेज के छात्रों ने बाजी मारकर गत वर्ष की भांति एक बार फिर जिले में अपना दबदबा कायम रखा है ।
जानकारी के अनुसार सीएमएस स्कूल के बच्चों में टॉप फाइव में हाईस्कूल व इण्टर की मेधावी सूची में न केवल स्कूल बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया । वहीं इस विद्यालय में हाईस्कूल व इंटरमीडियट में सभी प्रथम श्रेणी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2019 के हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणामों के घोषित होने के उपरान्त छात्रों ने जिले में अपना नाम रोशन किया है ।
जिले के टॉप फाइव में हाई स्कूल में बलरामपुर सिटी मांटेसरी स्कूल के ऋषभ यादव ने 93.83 पहले स्थान पर किसान इंटर कॉलेज गणेशपुर के सुहेल अहमद 92.17 दूसरे स्थान पर, स्कॉलर अकैडमी उतरौला के फ़ैज़ मोहम्मद 90.33 के साथ तीसरे स्थान पर, बलरामपुर सिटी मांटेसरी के गौरव सिंह 89.83 के साथ चौथे स्थान पर , सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज की रिया सिंह 89.50 के साथ पांचवे स्थान हासिल की।
जिले के इंटरमीडिएट में टॉप फाइव में सिटी मांटेसरी के आदर्श विश्वकर्मा 89.60 व जीआईसी रामपुर के सलमान अहमद 89.60 ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया, एजी हाशमी सादुल्लानगर के सौरभ त्रिपाठी 87.20 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर, सिटी मांटेसरी के राहुल पाल 86.60 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर, सरस्वती विद्या मंदिर की कृति श्रीवास्तव 86.40 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर तथा सिटी मांटेसरी के कमलेश कुमार 85.20 के साथ पांचवा स्थान हासिल किया।
मेधाविओं की मानें तो जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है तो बस उन्हें प्रतिभा निखारने अवसर मिले। मेधावियों में कोई पायलट बनने की इच्छा रख रहा है तो कोई आईएएस सिविल परीक्षा पास कर देश सहित जिले व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहता है। कोई साइंटिस्ट सहित तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की फिराक में है।
सभी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं ने अपनी सफलता के पीछे विद्यालय परिवार गुरुजन व मातापिता के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन का श्रेय दिया। सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पी यादव ने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामना देते हुए विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ