शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही के नेतृत्व में जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) की तरफ से अधिवक्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
इस मतदाता जागरूकता रैली में अधिवक्ताओं द्वारा 06 मई व 12 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न स्लोगनों जैसे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, प्रतापगढ़ ने भरी उड़ान, शत् प्रतिशत करें मतदान, है यह सबकी जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर-नारी, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार, लोकतंत्र का सम्मान करेगें निर्भय हो मतदान करेगें, वोट डालने चलो रे साथी लोकतंत्र के बनो बाराती, प्रतापगढ़ ने ठाना है शत् प्रतिशत मतदान कराना है,
‘‘सोच समझकर करो मतदान सही नेता की करो पहचान‘‘ लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार, सबकी सुनें सभी को जानें निर्णय अपने मन की माने आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर विनीत कुमार उपाध्याय सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ