Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लोकसभा निर्वाचन के लिए विद्यालयों के वाहन स्वामियों के साथ डीएम ने की बैठक

 



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शासकीय/गैर शासकीय, सीबीएससी, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अधिग्रहीत किये गये समस्त वाहन स्वामियों के साथ बैठक की गयी।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आये हुये वाहन स्वामियों से कहा कि जनपद में 06 मई व 12 मई को मतदान होना है, मतदान प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को ले जाने व ले आने के लिये वाहन की नितान्त आवश्यकता होती है इस कार्य हेतु जो भी वाहन अधिग्रहीत किये गये वह समय से अपने निर्धारित स्थल पर पहुॅचे और जनपद में बेहतर ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी वाहन स्वामी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान के इस महापर्व को सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।


 जिला निर्वाचन अधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगाये गये वाहनों का समयबद्ध तरीके से आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भुगतान कराना सुनिश्चित करें और भुगतान प्रक्रिया में वाहन स्वामियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने यह भी कहा कि समस्त वाहन स्वामी सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी परिवहन से अपना ड्यूटी आदेश तथा लॉग बुक अनिवार्य रूप से समयान्तर्गत प्राप्त कर लेगें। बैठक में अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय जल राजन चौधरी, परियोजना निदेशक दयाराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 यादव सहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के वाहन स्वामी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे