Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसडीआरएल इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता






अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाएं तथा विद्यालय भी लगातार प्रयास कर रहे हैं । स्थानीय सुंदर दास राम लाल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत "लोकतंत्र में मतदान का महत्व" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

                   

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण मिश्र ने बताया की निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के अंदर जन जागरूकता पैदा करना है ।आगामी 12 मई को जिले में होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ विद्यालय के बच्चे भी लगातार प्रयास कर रहे हैं ।
विद्यालय द्वारा रैली तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । आज निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास बच्चों के माध्यम से किया गया । 


प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग के सभी छात्र छात्राओं को संतावना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे