माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से सफलता मिली
संतकबीरनगर। प्रदेश में आज शनिवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट पहली बार एक साथ ही जारी कर दिया गया। जिससे रिजल्टअब एक साथ ही आ जाने से छात्रों को इंतजार नही करना पड़ेगा। आज जारी रिजल्ट के बाद हर मोबाइल और इंटरनेट सेंटर पर रिजल्ट के लिए छात्र , छात्राओं के साथ ही विद्यालय प्रबंधन भी रिजल्ट देखने के लिए तत्पर रहा है।
इसीक्रम में संतकबीरनगर जैसे जनपद के मेंहदावल नगर से सटे ग्राम सोनौरा में स्थित पार्वती कन्या इंटर कॉलेज के बच्चे ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में सातवें स्थान पाकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बताते चले कि मेंहदावल नगर के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी जय प्रकाश कुशवाहा के पुत्र गोपाल मौर्या को इंटर की परीक्षा में प्रदेश में सातवें स्थान को प्राप्त हुआ है। इस बार के हाई स्कूल के परीक्षा में गोपाल मौर्य को 94. 83 फीसद अंक प्राप्त हुए है। गोपाल मौर्य के मेंहदावल के पार्वती कन्या इंटर कालेज के छात्र हैं। गोपाल के प्रदेश में सातवां स्थान आने पर उनके परिजन काफी खुश हैं। पार्वती कन्या इंटर कालेज में बालक और बालिकाएं दोनो पढ़ते हैं।
इस सफलता को लेकर उत्साहित गोपाल मौर्य का कहना है कि वह प्रतिदिन तीन से चार घंटे की पढ़ाई करते थे। उनका कहना है कि आगे भी और मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ ही उनके माता-पिता का भी इसमें बड़ा योगदान है। गोपाल मौर्य ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। वह इंजीनियर बनकर देश में प्रगति को आगे बढ़ाना ही लक्ष्य है। मेरे द्वारा अभी यह सफलता की प्रथम सीढ़ी है अभी बहुत सी सीढ़िया चढ़नी बाकी है। मुझे और भी मेहनत करने का समय आ गया है। मैं पहले से भी ज्यादा देर तक पढ़ाई करूंगा। मुझे पूरा भरोसा था कि उन्हें बेहतर अंक मिलेगा। लेकिन सातवें स्थान के लिए नहीं सोचा था। वह अपने साथियों के बीच एक नजीर बनेंगे।
गोपाल मौर्य ने बताया कि ऐसा नहीं है कि खेल-कूद से वह परहेज करते हैं। खेल-कूद में भी उनका मन लगता है, पर पहली वरीयता उनकी पढ़ाई पर रहती है। वह पढ़ाई को प्रथम वरीयता पर रखते थे। प्रारंभिक शिक्षा मेरी ज्ञानोदय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई है। उसके बाद मैं पार्वती कन्या इंटर कॉलेज में दाखिला ले लिया गया। मेरी प्राथमिकता में पढ़ाई ही रहती है जिससे मैं कभी कभी खाना पीना भी भूल जाता था। जिससे एक माँ कभी नही भूलती थी जो मेरे लिए खानपान का भी ख्याल रखती थी। बताते चले कि गोपाल मौर्य की माता किरण देवी सीएचसी मेंहदावल में एएनएम के पद पर तैनात है जबकि पिता नगर में कपड़े के दुकान को चलाते है। गोपाल मौर्य की बड़ी बहन इंटर की छात्रा है जबकि छोटी बहन कक्षा नौ में पढ़ती है।
सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चो ने भी हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए
हाई स्कूल की वोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही जहां मेघावी छात्रों मे भारी उत्साह रहा वही विद्यालय परिवार भी मेघावियों के उत्साह मे शामिल होकर उनका उत्साह वर्धन किया। हाई स्कूल की परीक्षा मे मेंहदावल नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं का भी दबदबा रहा। जहां प्रवीण कुमार शुक्ला ने हाई स्कूल मे 551 नम्बर पाते हुए 91.83 प्रतिशत अंक हासिल किया वही अनुराग मिश्र 542 नम्बर 90.33 प्रतिशत तथा कुमारी चित्रा पाण्डेय ने 600 मे 541 नम्बर पाते हुए 90.1 प्रतिशत अंक हासिल किया।
सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चो ने भी हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए
हाई स्कूल की वोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही जहां मेघावी छात्रों मे भारी उत्साह रहा वही विद्यालय परिवार भी मेघावियों के उत्साह मे शामिल होकर उनका उत्साह वर्धन किया। हाई स्कूल की परीक्षा मे मेंहदावल नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं का भी दबदबा रहा। जहां प्रवीण कुमार शुक्ला ने हाई स्कूल मे 551 नम्बर पाते हुए 91.83 प्रतिशत अंक हासिल किया वही अनुराग मिश्र 542 नम्बर 90.33 प्रतिशत तथा कुमारी चित्रा पाण्डेय ने 600 मे 541 नम्बर पाते हुए 90.1 प्रतिशत अंक हासिल किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ