Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे भाजपा नेता





अखिलेश्वर तिवारी 
सदर विधायक पलटू राम ने नारियल फोड़ कर किया अस्थल पूजन
बलरामपुर ।। श्रावस्ती लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के समर्थन में आगामी 29 अप्रैल को खरदौरी श्रीदत्तगंज मे दिन में 12 बजे आयोजित विजय संकल्प रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे । सदर विधायक पलटू राम ने आज सीएम के संबोधन स्थल का पूजन नारियल फोड़कर कर किया ।              

                

जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि गरीबों को 72 हजार वार्षिक देंगे कहां से देंगे कैसे देंगे नहीं मालूम लेकिन मोदी जी ने 6 हजार खेती के लिए 5 लाख इलाज के लिए 3.5 लाख आवास के लिये  12 हजार शौचालय के लिए 50 हजार शादी के लिए साथ में गृहस्थी कि सामान भी खाना बनाने के लिए निशुल्क गैस सिलेंडर साथ में चूल्हा और जीवन रक्षक दवाइयों के लिए प्रत्येक जिले में 70% सस्ती दवाओं देने के लिए मेडिकल स्टोर कोई भी ले ले । सैकड़ों योजनाएं हैं गरीबों की तरक्की के लिए लाई गई हैं।


 सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि जो देश चलाने की बात कर रहे हैं । कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन में सिर्फ परिवार ही था नरेंद्र मोदी के नामांकन में एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति एवं सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर नामांकन किया । प्रस्तावक इतिहास में पहली बार डोम राजा के वंशज ,कृषि वैज्ञानिक ,शिक्षाविद, जन संघ के वरिष्ठ नेता ने किया । हम सबको साथ लेकर चलते हैं, समाज और देश के लिए काम करते हैं, जबकि अधिकांश पार्टियां अपने परिवार के लिए कार्य करती हैं । अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सभी गठबंधन राजनीतिक दलों के भ्रष्टाचार  देश के सामने आ रहे हैं । मायावती के मूर्ति घोटाला  एवं उत्तर प्रदेश में सहकारी चीनी मिलों  को कौड़ी के दाम बेचकर  मायावती सरकार ने  जो भ्रष्टाचार किया है  सीबीआई ने आज  मुकदमा दर्ज कराया है ।


1178 करोड़ के घोटाले का आरोप, 7 लोग नामजद, एफ आई आर दर्ज कराया गया है । जांच में भी पाया गया कि आपराधिक मनसा से बिक्री कबाड़ के भाव बेचे गए मशीनरी बोली लगाने वालों को पहले से ही हर तथ्यों की जानकारी थी । ऐसे देश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसको मोदी समाप्त कर रहे हैं । सिर्फ इस चुनाव का मुद्दा मोदी हटाओ मुद्दा है । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह, जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू, जिला कोषाध्यक्ष हरीश चंद गोयल, स्थानीय मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, दिनेश सिंह एवं मुख्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे