Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिना तार के जंग खा रहा ट्रांसफार्मर ,बिजली घर तक नहीं आई , घर में लग गया मीटर






मनकापुर गोण्डा।सौभाग्य योजना की शुरुवात होने से ग्रामीणों के मन में उम्मीद की किरण जगी थी कि उनका गाँव व घर भी जल्द ही रोशनी से जगमग हो जायेगा लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते योजना का झुनझुना थमाते हुए गाँवों में ट्रांसफार्मर व मीटर तो लगा दिए गए लेकिन ग्रामीण अभी भी डिबरी के रोशनी में जीने को विवश है  


विधुत उपखंड मनकापुर के ग्राम दिनकरपुर के मजरे शुक्लपुरवा, माईरामकुटी के जवाहरलालपुरवा, भैसाहवा और बल्लीपुर के मजरे निर्मल नगर , चांदपुर लखपतराय आदि गाँवो में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के तहत गाँवों में ट्रांसफार्मर व पोल लगा कर ग्रामीणों के घरो में मीटर भी लगा दिया गया | लेकिन विधुत आपूर्ति में मुख्य भूमिका निभाने वाली विधुत तारो का नही लगाया गया | 

बिना बिजली ग्रामीणों के घर में लगा विधुत मीटर 

ग्रामीण  राम शंकर गुप्ता, राकेश गुप्ता, राम विशुन गुप्ता, राज कुमार, छठ्ठीदीन, माता प्रसाद यादव, मनोज कुमार गुप्ता अभी भी आस लगाये बैठे है।

गांव के चन्द्र प्रकाश शुक्ला पुत्र यज्ञ नरायन शुक्ला ने बताया कि गांव में काफी दिन पूर्व विजली पोल विभाग द्वारा खडा कर दिया गया लेकिन विजली सप्लाई नही दी जा रही है।


 अनिल कुमार शुक्ला पुत्र मार्कण्डेय प्रसाद ने बताया कि कार्य दायी संस्था द्वारा हाल में ही लोगो के घरो में मीटर लगा कर केबिल दे दिया गया।विजली नही मिल रही है।
मनोज कुमार गुप्ता पुत्र उदय भान गुप्ता ने बताया कि सिंर्फ केबिल-मीटर ही दिया गया।जब कि और जगहो पर यलईडी बल्व भी दिया गया है।


माता प्रसाद यादव पुत्र मोती लाल ने बताया कि गांव में विजली पोल लगा दिया गया लेकिन तार नही दौडाया गया है एक साल बीतने को है।


विधुत एसडीओ प्रमोद वर्मा ने बताया कि किस कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जा रहा था इसकी जाँच करवा कर शीध्र निस्तारण करवाया जायेगा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे