अवधेश तिवारी
बलरामपुर ।। व्यय प्रेक्षक स्वप्निल पवार द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी कक्ष में श्रावस्ती लोकसभा के पांचों विधान सभाओं में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ बैठक की गई। सहायक व्यय प्रेक्षक ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है जिसके उपरान्त प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान खर्चे का आकलन किया जायेगा, प्रत्याशियों के खर्च के आकलन में सहायक व्यय प्रेक्षक की भूमिका अत्यन्त महत्पूर्ण है।
लोकसभा सीट श्रावस्ती के अन्तर्गत आने वाले पांचों विधान सभाओं में सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई। सहायक व्यय प्रेक्षक की जिम्मेदारी है कि वह अपने विधान सभा क्षेत्र के स्टेटिक निगरानी टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम से संपर्क रखे व टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही की रिपार्ट व्यय प्रेक्षक को दें। सहायक व्यय प्रेक्षक, स्टेटिक निगरानी टीम फ्लाइंग स्क्वायड टीम को निर्देश भी दे सकते है।
सहायक व्यय प्रेक्षक चुनाव के दौरान होने वाले रैलियों, जुलूस, जनसभा, स्टार प्रचारकों की जनसभा पर नजर रखेगें व खर्च का आकलन करेंगें। प्रत्येक सहायक व्यय प्रेक्षकों को वीडियों निगरानी टीमें दी गई है। किसी भी प्रत्याशी की जनसभा, रैली आदि की वीडियों रिकार्डिंग अवश्य की जायेगी। सभी सहायक व्यय प्रेक्षक अपने विधान सभा के सहायक रिटर्निंग आफिसर से संपर्क रखते हुये समस्त रैलियों, जनसभाओ की जानकारी रखेगें व उसकी वीडियों रिकार्डिंग व खर्च का आकलन का रजिस्टर मेनटेन रखेगें।
व्यय प्रेक्षक ने समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को प्रत्येक दिन विधान सभावार निर्धारित फार्मेट पर प्रत्याशी के खर्च का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान श्रावस्ती विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक आलोक श्रीवास्तव, भिनगा विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक लक्ष्मीकान्त चक्रवर्ती, बलरामपुर विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक रामलखनराम, तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक संजय कुमार द्विवेदी, व्यय प्रेक्षक के लाइजेनिंग आफिसर इम्तियाज सिद्दीकी तथा कोषाधिकारी आरबी सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ