अखिलेश्वर तिवारी
तिलक चढ़ा कर घर लौटते समय हुआ हादसा
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र में बीती देर रात दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा ड्राइवर सहित 10 लोग घायल हो गए । यह सभी लोग तिलक चढ़ा कर घर वापस लौट रहे थे ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर तीन लोगों का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है । शेष सभी का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है । लाश को पीएम के लिए भेज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2 बजे चार पहिया वाहन क्वालिस जिसका नंबर HR 29 L 1320 तथा ट्रैक्टर ट्राली के बीच ग्राम फटवा थाना ललिया में आमने सामने से टककर हो गया । क्वालिस में 13 तथा ट्रैक्टर ट्राली पर केवल चालक था । क्वालिस सवार सभी लोग मथुरा चौकी अंतर्गत किसी गांव से तिलक समारोह में सम्मिलित होकर अपने घर जा रहे थे ।
इस दुर्घटना में क्वालिस सवार मिन्ती राम यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी अन्हारपुरवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 03 लोग 1-विनोद 2-रामकरण वर्मा (क्वालिस चालक ) तथा 3-मनीष श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए । अन्य 09 लोगों को मामूली चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है शेष तीन घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है ।
घटना की सूचना मिलने पर थाना ललिया की पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया । अन्य 09 लोगो को भी इलाज करवाकर घर भेज दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है । ट्रैक्टर को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है । वादी प्रभु नाथ (वाहन स्वामी) पुत्र नान बच्चा नि0 भयापुरवा थाना हरैया जनपद बलरामपुर के दिये गए तहरीर के आधार पर विपक्षी ट्रैक्टर चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ