सुनील उपाध्याय
बस्ती । पूर्वांचल के किसानों के लिए गन्ना उनकी आमदनी का सबसे बड़ा जरिया है लगातार बंद हो रही है किसानों के लिए संकट खड़ा कर रही थी। बीजेपी सरकार आने के बाद पूर्वांचल में दो नई चीनी मिलों को चालू कराया गया। मुंडेरवा चीनी मिल में शुरू हुई पेराई सत्र के बाद चीनी की पहली खेप निकलने के दौरान जिलाधिकारी खुद मौजूद रहे।
बताते चलें कि मुंडेरवा शुगर मिल में टेस्टिंग के तौर पर पिछले 11 दिनों से पेराई का कार्य चल रहा था। इस दौरान लगभग 42000 कुंटल गन्ने की पेराई की गई। जिला अधिकारी डॉक्टर शेखर ने बताया कि मुंडेरवा शुगर मिल से पहली बार चीनी पूरी तरीके से प्रोसेसिंग के बाद बाहर आई है। हम लोगों ने टेस्ट किया है। जो काफी बेहतर है। मुंडेरवा शुगर मिल पूरी तरह से फूली ऑटोमेटिक है। वहीं किसानों की मांग पर जिलाधिकारी ने पेराई सत्र को 30 अप्रैल तक करने का निर्णय लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ