आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। शुक्रवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जनता इंटर कालेज धर्मसिंहवा में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सन्तोष सिंह व संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये ब्लाक स्तर पर संघ की इकाइयों का गठन किया जाएगा। वेतन, एरियर, जीपीएफ, चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा।
शिक्षकों का अपमान किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा। श्री द्विवेदी सदस्यता अभियान के तहत शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर हर सम्भव लड़ाई लड़ी जा रही है। चिकित्सा भत्ता व तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण की लड़ाई अंजाम तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक के पूर्व राष्ट्रीय इंटर कालेज बेलहर, आदर्श इंटर कालेज कुशुरू, पब्लिक इंटर कालेज, अमथरी निघुरी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेंहदुपार, सम्राट अशोक इंटर कालेज करहना में बैठक आयोजित कर शिक्षक समस्याओं को संकलित किया गया। बैठक में एनपीएस की पासबुक बनाने, समय से वेतन दिलाने व स्थानातरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
इस दौरान गिरिजेश राय, संतोष सिंह, सुरेश कुमार विन्द, कृष्ण दत्त पांडेय, उज़ैर अहमद, अफजल अहमद, जितेंद्र कुमार, मंतोष मौर्या, अजय शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, किरण जायसवाल, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, जितेंद्र कुमार, भरत राज, मूलचन्द्र, सफीउल्लाह, गोपाल जी सिंह, मंतोष मौर्य, अरशद जलाल, मुनीर आलम, कमर आलम, जुबेर आलम, मोहम्मद शाहिद, परवेज अख्तर, ओबैदुल्लाह, राघवेंद्र द्विवेदी, राजेश मिश्रा, राम नरायण पांडेय, पंकज दुबे, मंगला प्रसाद, जय गोविंद, विनोद चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ