Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पवित्र माह रमजान तथा ईद से पूर्व नगर पालिका परिषद में आयोजित हुई बैठक




अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। आगामी मई माह में शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान तथा ईद के तैयारियों को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व की भांति बैठक आयोजित करके सुझाव आमंत्रित किए गए । पवित्र माह के दौरान कराए जा रहे विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा दी गई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मुफ्ती मसीह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना मोहम्मद उमर, मौलाना अकमल हुसैन, मौलाना अब्दुल वहाब, मौलाना शाह आलम, मौलाना शराफत उल्लाह, मौलाना जैनुल आबदीन, मौलाना कारी शकील, अब्दुल जब्बार, डॉक्टर जुबेर अहमद, डॉक्टर मोहम्मद जाहिद, डॉक्टर हसीन, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामाश्रय राय का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल व सभासदों द्वारा साफा बांधने के बाद माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।इसके अलावा बैठक में बुलाए गए मस्जिद, मजार, मदरसा, ईदगाह, कब्रिस्तान व इमामबाड़ा के सदर, सेक्रेटरी, पेश इमाम सहित अन्य पदाधिकारियों को टोपी पहना कर सम्मानित किया गया ।

                     

बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने कहा कि बलरामपुर गंगा जमुना तहजीब वाला शहर है और इस शहर के लोग हमेशा एक दूसरे का त्योहार मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाते हैं । यहां की परंपरा रही है कि हिंदू भाई मुसलमान के त्यौहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं तथा मुसलमान भाई हिंदू भाइयों के त्यौहार में हमेशा शरीक होते हैं । वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को बखूबी हम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं । सभी त्योहारों के पूर्व नगर पालिका परिषद में बैठक बुलाकर तैयारियों पर चर्चा की जाती है और आए हुए गणमान्य व्यक्तियों तथा संबंधित समितियों के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं । 



आज की बैठक इसी परिपेक्ष में बुलाई गई है ताकि मौजूद सभी लोग अपने सुझाव उपलब्ध करा दें । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा पवित्र माह रमजान के दौरान सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई, चूना व दवा छिड़काव तथा पानी की उपलब्धता की पूरी व्यवस्था करेगा । सम्मानीय सदस्यों व अतिथियों द्वारा जो भी सुझाव आएंगे उन पर बाखुबी अमल भी किया जाएगा ।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की । सभी ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब वाले इस शहर में अमन चैन कायम रहे यही सभी की हार्दिक इच्छा है । नगर पालिका अमन चैन कायम रखने की दिशा में एक अच्छा प्रयास हमेशा से करता आ रहा है । 


पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग त्योहार प्रेम पूर्वक भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं । पुलिस प्रशासन उनकी हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है । उन्होंने अमन चैन में खलल डालने वाले और अराजक तत्वों को आगाह भी किया कि यदि किसी ने भी इस शहर की तहजीब को छेड़ने की कोशिश की अथवा अमन चैन बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा । बलरामपुर की मित्र पुलिस हमेशा अच्छे नागरिकों के साथ है । बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद के तमाम सभासद, परिषद के  अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक  बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे