अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में श्रावस्ती बलरामपुर में मतदान संपन्न होना है ।जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की समय सीमा आज समाप्त हो गई । निर्धारित समय सीमा तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है । लोकसभा क्षेत्र 58 श्रावस्ती से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिन्हें चुनाव चिन्ह आज जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा आवंटित कर दिया गया है ।
चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा सीट श्रावस्ती मे कुल 10 प्रत्याशियों मे से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान किया गया ।
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्ह तय होता है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दद्दन मिश्र का चुनाव चिन्ह कमल, कांग्रेस के प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा, बसपा के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा का चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी हाजी नब्बन का चुनाव चिन्ह हसिया बाली, शिवसेना के प्रत्याशी रजवंत सिंह का चुनाव चिन्ह तीर कमान, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी हनुमान सिंह का चुनाव चिन्ह नेल कटर, हिंदुस्तान निर्माण दल के प्रत्याशी राम कुमार पाण्डेय का चुनाव चिन्ह पानी का टैंक, निर्दलीय प्रत्याशियों में उग्रसेन सिंह का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा, अर्जुन का चुनाव चिन्ह चाॅभी व बालमुकुंद का चुनाव चिन्ह पानी का जहाज आवंटित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ