सुनील उपाध्याय
बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति की ओर से लालगंज मेले में सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में पांच दिवसीय ‘खोया पाया शिविर’ संचालित किया गया। कुल 54 बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया।
होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में समापन करते हुये कहा कि मेले में बच्चे ही नहीं कभी-कभी बडे भी बिछड़ जाते हैं। कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी पिछले 28 वर्षो से शिविर लगाकर नेक कार्य कर रहे हैं। बिछड़ो को मिलाना पुनीत कार्य है।
समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. डी.के. गुप्ता ने कहा कि ऐसे शिविर मेलों में बहुत उपयोगी होते हैं। जिनके परिजन मेलों में खो जाते हैं उन्हें इसका पूरा अहसास होता है। शिविर के संचालन में रामायण सिंह, डा. आर.पी. शुक्ल, डा. ए.पी. मिश्र, गोस्वामी कुमकुम ‘भारती’ सत्येन्द्र बहादुर पाल, राजन पाल, ज्ञान चन्द्र चौधरी, अरविन्द पाल, आज्ञाराम चौधरी, ब्रम्हदेव यादव देवा, रमेश बहादुर सिंह ‘बब्बू’ गजानन पाल, शिवाजी गुप्ता, डा. विजय कुमार मिश्र, डा. मो. इकबाल, डा. नवीन कुमार श्रीवास्तव के साथ ही अनेक लोगों ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ