सुनील उपाध्याय
बस्ती। बस्ती प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार तनवीर आलम के असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे जिनसे समाज को बड़ी आशाएं थी। पत्रकार प्रकाश चन्द्र गुप्ता, दिनेश चन्द्र पाण्डेय एवं पुनीत ओझा ने कहा कि तनवीर आलम एक साहसी व्यक्ति थे उन्होंने कभी भी समस्याओं से हार नहीं मानी, वे सबको एक साथ लेकर चलने का जीवन भर प्रयास करते रहे।
महामंत्री महेन्द्र त्रिपाठी, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, पूर्व सहायक सूचना निदेशक दशरथ प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने कम समय में अपने आप को समाज में स्थापित किया, रोटरी जैसे संस्थाओं से भी वे जुड़े रहे। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने उनके परिवार को शासन स्तर पर सहयोग दिलाने की बात कही।
शोकसभा में जयंत कुमार मिश्रा, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव बिन्नू, विपिन बिहारी त्रिपाठी, काशीराम दूबे, रजनीश त्रिपाठी, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, राकेश गिरि, अमित कुमार सिंह, स्कन्द शुक्ल, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, सोहन सिंह, शिवराज सिंह, संजय विश्वकर्मा, ऐश्वर्य मणि त्रिपाठी, हरिओम लल्ला, प्रेमनाथ गौड़, सैय्यद जीशान हैदर रिजवी, शिवसागर पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, विवेक पाल, दिनेश कुमार पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश शर्मा, देवानन्द पाण्डेय, महेन्द्र चौहान, अमर वर्मा, बजरंग प्रसाद शुक्ल, सामईन फारूकी, बसंतराम सहित उपस्थित लोगों ने अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ