सुनील उपाध्याय
बस्ती । वार्षिकोत्सव छात्रों के सांस्कृतिक गतिविधियों के अभिव्यक्ति का अवसर है और उन्हें अपने अंचल के सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश का भी सहजता से ज्ञान हो जाता है। यह विचार बस्ती के पूर्व जिलाधिकारी सेवानिवृत्त आई.ए.एस. रमेन्द्र त्रिपाठी ने उमा पब्लिक स्कूल वसिया ‘हनुमान नगर’ के प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राजमणि पाण्डेय के साथ ही देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन से आरम्भ वार्षिकोत्सव समारोह में गुलशन, दीपिका, सूरज, नितिन शर्मा आदि छात्रों ने मनमोहक नाट्य एवं गीत प्रस्तुत करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया।
प्रबंधक अनूप मिश्र की बड़ी माता मीना मिश्रा, आर.एन. ओझा सहित अन्य अतिथियों ने सफल छात्र-छात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत अशोक कुमार मिश्र ने किया। जगदीश प्रसाद शुक्ल, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, ओम प्रकाश आर्य के साथ ही अनेक विशिष्ट जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ