Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर को सौंपा ज्ञापन





सुनील उपाध्याय 
बस्ती।  पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह को ज्ञापन सौंपा। 



न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर ज्ञापन लेते हुये राजकिशोर सिंह ने कहा कि राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों की मांगे जायज हैं।  कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन नीति व्यवस्था को बहाल किया जायेगा। कहा कि इसके साथ ही शिक्षा मित्र, प्रेरक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, अनुदेशकों, रसोईया सहित अनेक मानदेय एवं संविदा कर्मचारियों को कांग्रेस उनका हक दिलायेगी और उन्हें पूर्णकालिक बनाने का प्रयास होगा।


ज्ञापन सौंपते समय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल कुमार शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, सन्तोष शुक्ल, राजकुमार सिंह, रामभारत वर्मा, बब्बन पाण्डेय, इन्द्रसेन मिश्र, देवेन्द्र वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, अखिलेश मिश्र, दिवाकर सिंह, महेश कुमार, त्रिलोकीनाथ,  अखिलेश सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रिंकू पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल पाण्डेय, मंत्री वेद प्रकाश मिश्र आदि शामिल रहे। 
यह जानकारी पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह के प्रतिनिधि खादिम हुसेन ने दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे