Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिक्सर प्लांट के जहरीला धुँआ से नवोदय विद्यालय के बच्चे परेशान






गोण्डा: विद्यालय की गरिमा को तार तार करते हुए मनकापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सामने सड़क निर्माण के लिये मिक्सर प्लांट स्थापित किया गया है जिससे निकलने वाली जहरीले धुँआ से विद्यालय के छात्र छात्राएं खुद को अपने आवास व पठन कक्ष में कैद होने के लिए मजबूर हो गए है |



बताते चले मनकापुर तहसील क्षेत्र के देवारिया में स्थित भारत सरकार द्वारा संचालित जवाह्रर नवोदय आवासीय विद्यालय के सामने सड़क निर्माण के लिये मिक्सर प्लांट स्थापित किया गया है। जिसमे मोरंग, बालू, गिट्टी और तारकोल उच्चतम ताप पर मिलाया जाता है इस दौरान प्लांट से तेज धुँआ के साथ गिट्टी से भारी मात्रा में धूल निकलती है जो हवाओ के दाब से सामने स्थित विद्यालय का रुख कर लेती है 

वीडियो 

धुँआ व धूल के समस्या से त्रस्त छात्रो एवं विद्यालय स्टाफ समस्याओ को देखते हुए विद्यालय प्रचार्य आरके शुक्ल ने मुख्य पर्यावरण अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय फैजाबाद प्रमोद कुमार अग्रवाल को पत्र भेज कर समस्याओ से अवगत कराया है  


विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि मिक्सर प्लांट से निकलने वाला जहरीला धुंआ से पढ़ने वाले 550 छात्र – छात्राएं  और विद्यालय परिवार के लगभग अस्सी लोग दूषित वातावरण में सांस लेने के लिए मजबूर है।जिससे भविष्य में सांस सम्बधी गम्भीर बीमारिया होने की संभावना बनी है। उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव ने बताया कि शीघ्र प्लांट को देख कर जनहित में स्थानांतरित कराया जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे