अमर जीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । मिल्कीपुर विधानसभा में चुनाव के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रकाश मौर्या ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राममंदिर भव्य बनाने व धारा 370 हटाने का संकल्प दुहराया। उन्होने कहा कि सपा का मतलब समाप्त, बसपा का बिलकुल समाप्त व कांग्रेस पहले से समाप्त। एसपी बीएसपी कांग्रेस की बी टीम है। अभी भ्रष्टाचार के रास्ते बंद किया है। 23 के बाद रिकवरी होगी और लोग जेल जायेंगे।
उन्होने कहा कि अखिलेश अपने पिता व चाचा के नहीं हुए तो अपनी बुआ के क्या होंगे। साईकिल पर अगर हाथी बैठ गया तो वह चकनाचूर हो जायेगी। राहुल तथा अखिलेश की पार्टी में परिवारवाद था। मायावती भी परिवारवाद की राह पर है। जातिवादी युग खत्म हो गया है विकासवादी युग शुरु हुआ है। जातीय समीकरण पर मोदी समीकरण भारी है। तीन चरण के मतदान के बाद हारने के डर से अब विपक्षी ईवीएम की बातें करने लगे है। इस बार अमेठी व रायबरेली में भी कमल खिलेगा।
उन्होने कहा कि कांग्रेस जो 55 साल में नहीं कर पायी वह मोदी ने पांच साल में कर दिया। हर गांव को सड़क मिली। गरीबों को बिजली कनेक्शन मिला। आपने कमल नहीं खिलाया होता तो आज फैजाबाद का नाम इतिहास में दर्ज न होता। भाजपा किसानों को 2000 रुपये खाते में दे रही है। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो दो हजार में केवल पन्द्रह प्रतिशत किसानों को मिलता बाकी दलाल खा जाते। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सड़के विकास का प्रतीक होती है।
सरकार ने गांवों में सड़को का जल बिछा दिया। सेवक वहीं होता है जो घर की रखवाली कर सके और इमानदार हो। इस अवसर पर विधायकों में बाबा गोरखनाथ, रामचन्दर यादव, इन्द्र प्रताप तिवारी, शोभा सिंह चौहान, तथा डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय बादल, ऊषा रावत, बैजनाथ वैश्य, जनार्दन मौर्या, हर्षवर्धन सिंह, गुलशन बिन्दू, डा अमित सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, मथुरा तिवारी, बब्लू पासी, धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, गोकरन द्विवेदी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ