सुनील उपाध्याय
बस्ती । अपनों में छोटे लोहिया के रूप में लोकप्रिय पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी को उनके 7 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर गुरूवार को आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बस्ती के पूर्व जिलाधिकारी सेवानिवृत्त रमेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि वृजभूषण तिवारी ने समाजवादी विचारधारा को अपने जीवन में उतारा। विचारधारा के स्तर पर वे देश के बड़े नेता थे जिन्होने जन सेवा के लिये राजनीति किया। उन्हें राजनीति के धर्म और मर्म की गहन जानकारी थी। ऐसे मनीषियों को निरन्तर याद किये जाने की जरूरत है।
महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने वृजभूषण तिवारी के साथ बिताये अनेक स्मृतियों को साझा करते हुये कहा कि वे अहंकारमुक्त राजनीतिज्ञ थे। युवाओं को अन्याय के विरूद्ध संघर्ष के लिये प्रेरित करना, उन्हें आगे बढाने में उनकी बेहद रूचि रहती थी। ऐसे महापुरूष कभी-कभी जन्म लेते हैं। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमने वृजभूषण तिवारी को नजदीक से देखा हैं।
गोष्ठी में वृजभूषण तिवारी के पुत्र पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने कहा कि वे कार्यकर्ता को सर्वोच्च मानते थे, सादगी उनकी बड़ी पंूजी थी। पूरा प्रयास है कि उनसे जीवन में जो सीखा है उस अनुरूप स्वयं को ढाल सकूं।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय भावुक हो गये, कहा कि वृजभूषण तिवारी ने जिस प्रकार की सहजता, प्रेम, बंधुत्व की राजनीति किया, आज के नेताओं को उससे सीख लेना चाहिये। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, चन्द्रभूषण मिश्र, विजय विक्रम आर्य ने स्व. वृजभूषण तिवारी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी क्रम में तिलकराम चौधरी, अली अहमद, जमील अहमद, रामशव्द यादव, महादेव यादव, शेख सलाउद्दीन, घनश्याम यादव आदि ने स्व. वृजभूषण तिवारी को नमन किया। आयोजक वृजेश मिश्र ने कहा कि वे खांटी समाजवादी थे, सांसद होते हुये भी पैदल या रिक्शे पर निकल पड़ते थे। आज उसकी कल्पना भी संभव नही । उन्होने समाजवाद की जिस चेतना को डा. राममनोहर लोहिया से सीधा उसका आखिरी सांस तक पालन किया।
पूर्व सांसद वृजभूषण तिवारी को उनके 7 वीं पुण्यतिथि पर याद करने वालों में राजेन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ रामशंकर निराला, संतराम आर्य, जावेद पिण्डारी, फूलचन्द श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, मधुबन यादव, गुलाला चौधरी, पिकूं चौधरी, सुनील चौधरी, राजेश आर्य, संजय आर्य, अनिल चौधरी, धर्मराज यादव, दुर्गेश मिश्र, धर्मेन्द्र चौधरी, विजय कुमार पाण्डेय, अखिल मिश्र, योगेश मिश्र, योगेन्द्र कुमार, कल्लू पाण्डेय, रामदीन यादव, अख्तर खान, के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ