सुनील उपाध्याय
बस्ती। गुरूवार को मतदाता जागरूकता चुनाव ऑईकान रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में शिव हर्ष किसान इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया गया।
आशीष कुमार ने शिक्षकों, एनसीसी कैडटों, छात्रों को मतदान की शपथ दिलाते हुये कहा कि मौसम चाहे कितना विपरीत हो, लोकतंत्र के इस त्यौहार में हम सबको अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये।
प्रधानाचार्य कैप्टन राम आसरे त्रिपाठी ने कहा कि युवा पीढी अनिवार्य रूप से मतदान करने के साथ ही लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें। युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिये विशेष सजग रहना चाहिये। ले. जितेन्द्र शाही ने एनसीसी कैडटों का आवाहन किया कि वे मतदाता प्रतिशत बढाने में अपना योगदान करें।
मतदाता जागरूकता सम्पर्क अभियान और शपथ ग्रहण में में ऑईकान रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव के साथ मनोज सिंह, अशोक सिंह, कमलेश चौधरी, महिमा पाण्डेय, शोभा त्रिपाठी, पांजल राय, कुर्बान अली, दीपक कुमार, विजय कुमार यादव, प्रदीप गुप्ता, संचित शर्मा, प्रान्जल राय, अतुल पाण्डेय, कार्तिक मिश्र, शिखर सिंह, ओमकारनाथ, सुनील चौधरी, विपिन पाण्डेय, शुभांकर पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, योगेश मिश्रा, मनोज यादव, उमाशंकर, अर्जुन वर्मा, हुसैन अली, जय प्रकाश वर्मा, सचिन गुप्ता के साथ ही अनेक छात्र, एन.सी.सी. कैडेट शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ