Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेहरतीन कार्यो के लिये रेलवे सुरक्षा बल बस्ती के दो कर्मचारियों को मिला वार्षिक रेल पुरस्कार






सुनील उपाध्याय 
बस्ती :पोस्ट के कॉन्स्टेबल शेर बहादुर प्रजापति और साहब सिंह को मिला पुरस्कार मिला है | आज दिनांक 25 अप्रेल 2019 को मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती लक्ष्मी कौशिक ने ये पुरस्कार वितरित किया है | जानकारी हो किRpf बस्ती ने पेश की फिर ईमानदारी की मिसाल  |



 दिनांक 06 जुलाई 2018 को बांद्रा एक्सप्रेस में कांस्टेबल कॉन्स्टेबल शेर बहादुर प्रजापति को लावारिस बैग मिला जिसे चेक करने पर  चेक किया तो उसमें कुल 1,10,500 ₹ एक लाख दस हजार पाँच सौ रुपिया नगद मिला औऱ अन्य कीमती सामान मिला साथ ही एक आधार कार्ड और पेन कार्ड मिला जिस पर साकिर अली पुत्र अब्बास अली निवासी परसा गोडरी थाना कर्नलगंज जिला गोण्डा अंकित मिला  जिससे सम्पर्क करने पर पता चला कि  पूछताछ पर बताया की मुम्बई में मजदूरी करता है 



साल भर की कमाई कर घर लौट रहा था जल्दी बाजी में यह बैग छूट गया था जिसे उसे वापसी सुपर्दगी किया था | कॉन्स्टेबल साहब सिंह की सतर्कता से दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को बस्ती रेलवे स्टेशन पर  एक बड़ा हादसा टल गया था |सुबह करीब 08.30 बजे कांस्टेबल साहब सिंह प्लेटफार्म नंबर तीन पर गश्त कर रहे थे। अचानक उनकी नजर रेलवे ट्रैक पर गई तो होश उड़ गए।

देखा कि ट्रैक बीच में टूटा हुआ है  उन्होंने तत्काल सूचना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव और pwi बस्ती को दी गई जिस पर  तत्काल इंजीनियरिंग सटाफ मौके पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया इस दौरान करीब 8.40 बजे उसी ट्रैक पर आने वाली पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर डायवर्ट कर दिया गया और बड़ा हादसा टल गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे