सुनील उपाध्याय
बस्ती। बस्ती जिले के बनकटी ब्लाक में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदाताओं से अपील करने आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा कि नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति से आते हैं वह गरीब हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वे ना गरीबी को भूले है ना ही गरीबों को भूले है और ना ही पिछड़ी जाति की समस्याओं को भूले ,यह सपा बसपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश में फेल हो चुका है आप स्वयं कल्पना कीजिए साइकिल के ऊपर अगर हाथी बैठ जाएगा तो क्या साइकिल चलने पाएगा ,
यह सपा बसपा का गठबंधन मोदी रोको प्रतियोगिता का हिस्सा है सारे विरोधी मिलकर कहते हैं नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री ना बन पाए ,23 मई को वोटों की गिनती होनी है मैं यही कहूंगा 23 मई सपा बसपा गई ,इन्हें आज भी लगता है कि हम जातीय समीकरण के चक्कर में चुनाव को जीत लेंगे लेकिन जातिय समीकरण के दिन गए अब मोदी समीकरण के दिन आ गए हैं जो जाति पाति का भेदभाव नहीं करता सबके खुशहाली की बात करता है सारी पार्टियां इसीलिए इसीलिए बौखलाई हैं कि 5 साल में नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर जितना अंकुश लगाया है।
कहीं 70 साल में हुई है भ्रष्टाचार की पोल ना खुल जाए उन्हें डर है कि कहीं 70 साल के भ्रष्टाचार से कमाए गए धन को नरेंद्र मोदी कहीं गरीबों, नौजवानों की झोली में ना डाल दे। कार्यक्रम के दौरान उपेंद्र। दत्त शुक्ला बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक दयाराम चौधरी , रवि सोनकर, अजय सिंह, अजय सिंह गौतम , गोपेश्वर पाल, अखंड पाल, राजन पाल, अरविंद पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ