Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल महुली मण्डी व मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण




शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक थीरू ए गनानासेकरन आईएएस ने जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही के साथ महुली मण्डी स्थित मतगणना स्थल व मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।


सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल पर निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के पीछे की तरफ खम्भों में एलईडी लाईट नही लगी हुई थी जिस पर उन्होने एलईडी लाईट लगाने के लिये निर्देशित किया और इस कार्य में शिथिलता बरतने पर सचिव मण्डी परिषद को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। सामान्य प्रेक्षक ने विधानसभावार जिन-जिन स्थानों पर मतगणना होनी है के स्थानों का निरीक्षण किया और उसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। 



उन्होने विधानसभावार मतगणना स्थल पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने के लिये निर्देशित किया और मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम के पास वाच टावर के निर्माण के लिये भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतगणना स्थल के चारो तरफ जाकर की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी ली।


 सामान्य प्रेक्षक ने मॉडल प्राइमरी स्कूल इंग्लिश मीडिया चिलबिला नगर व प्रा0वि0 चिलबिला कोट में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्र पर की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जैसे पानी, शौचालय, रैम्प, विद्युतीकरण आदि पहलुओं पर बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और मतदान केन्द्र पर समुचित व्यवस्था सही ढंग से होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात् सामान्य प्रेक्षक ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर स्थित मीडिया सेल, सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ (1950) का निरीक्षण किया और इन सभी स्थापित केन्द्र पर शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे