आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। गेहूॅ खरीद की स्थिति पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा न करने वाले केन्द्र प्रभारियों एवं उनके जिला प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गेहू खरीद की समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि 49500 मी0 टन लक्ष्य के सापेक्ष 24 अप्रैल तक 8446 मी0टन गेहूॅ खरीदा गया है जो लक्ष्य का मात्र 17 प्रतिशत है। जनपद में कुल 65 गेहूॅ क्रय केन्द्र है।
उन्होंने कहा कि अब जब कि सारा गेहू खेतों में कट गया है और किसान उसे बेचने के लिए तैयार है तो क्रय केन्द्रों को भी पूरी तरह तैयार रखना चाहिए। किसान जनपद के अन्दर किसी भी केन्द्र पर गेहू बेच सकता है। इस लिए केन्द्र पर आनेवाले सभी किसानों से मधुर व्यवहार करते हुए उनके गेहू को खरीद करें। प्रत्येक केन्द्र पर छाया और पेयजल की व्यवस्था रखें।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, नमी मापक यन्त्र, विनाईग फैन, डबल जाली का छनना, उपलब्ध रहना चाहिए। प्रत्येक केन्द्र पर एक नमूना भी रखा जायेगा। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर टोकन रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका,शिकायत पंजिका, रिजेक्शन रजिस्टर रखा जाए तथा क्रय पंजिका, बोरा, पंजिका , भुगतान विवरण व स्टाप पंजिका के प्रिन्ट आउट निकल कर सुरक्षित रखा जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारी सुनिश्चित करें कि 72 घटें के भीतर किसान का भुगतान हो जाये। किसान से गेहूॅ खरीद के उनका खाता नम्बर, कम्प्यूटर खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन सीमान्त कृषक अधिकतम एक हेक्टेयर भूमि तथा लघु कृषक अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि वाले किसान को मंगलवार एवं शुक्रवार आरक्षित रखा गया है परन्तु किसी अन्य दिन भी यदि वे अपना गेहूॅ केन्द्र पर लाते है तो खरीद की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि 15 जून तक खरीदे गये गेहूॅ की डिलेवरी भारतीय खाद्य निगम को 30 जून तक अवश्य करा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/गेहूॅ खरीद अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि गेहू के गुणवत्ता के मानक विजातीय तत्व 0.75 अन्य खाद्यान्न 2.00, क्षतिग्रस्त दाने 2.00 किंचित क्षतिग्रस्त दाने 4.00 सिकुडें दाने 6.00, नमी 12.00 की अधिकतम सीमा है।
उन्होंने कहा कि अवकाश दिनों को छोड़कर केन्द्र प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक खोला जाएगा। बोरों पर स्टेन्सिल एवं मार्किग अब लाल रंग से की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि महिला के नाम से जमीन है तो उसका गेहू बैगर नम्बरके खरीदा जाएगा। किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जिला विपणन अधिकारी रामानन्द ने बताया कि खाद्य विभाग के 15 केन्द्र पर 13000 मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष 2413 मी0 टन गेहू खरीद हुयी हें पी0सी0एफ0 के 45 केन्द्र पर 3500 मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष 5733 मी0 टन खरीद हुआ है। यू0पी0 एग्रो के 02 क्रय केन्द्र पर 500 मी0 टन के सापेक्ष 25 मी0 टन गेहूूॅ खरीद हुआ है। कर्मचारी कल्याण निगम के 03 क्रय केन्द्र पर 1000 मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष 274 मी0 टन गेहू खरीद हुआ है। बैठक में एस0डी0एम0 एस0पी0 सिंह, धनघटा प्रमोद कुमार, सहायक निबन्धक सहकारिता विवेक कुमार तथा एजेन्सी के जिला प्रभारी एवं क्रय केन्द्र प्रभारी गण उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ