दिल्ली :-(अनीता गुलेरिया) उतर-पश्चिमी द्वारका फ्लाईओवर पर एक नशे मे धूत ट्रक-चालक द्वारा रोड पर खडे ठेले को जोरदार टक्कर मारने से ट्रक का रोड के बीच जाने से दो गाडी और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
गनिमत यह रही की जानमाल का नुकसान होने से बच गया । ट्रक-चालक को भीड ने पकडते हुए पुलिस के हवाले कर दिया । आरोपी-चालक का नाम बुद्दपाल है,उसने मीडिया समक्ष अपनी गल्ती मानते हुए कहा,उसने शराब पी रखी है और वह लेबर का काम करता है ।उसके पास ड्राइविंग-लाइसेंस नही है ।
वीडियो
वह ऐसे ही गाडी चलाकर सिखने की कोशिश कर रहा था ।पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्त मे लेते हुए ट्रक-मालिक की तलाश मे जुटी है । बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन चालको ने आरोपी चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हूए कहा, इन जैसे लापरवाह लोग आए दिन अपनी जिन्दगी के इलावा कई जिन्दगियो के साथ आए दिन खिलवाड करने मे लगे रहते है ।
समझ नही आता आखिर दिल्ली ट्रैफिक-पुलिस के (एल्कवोमीटर) नशे की जांच मशीन यह खराब है,या खराबी हमारी इस तरह की लचर कानूनी व्यवस्था मे है । हर रोज कई जिन्दगिया दिल्ली की सडको पर दम तोडती नजर आती है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ