Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चार, छह ,दस तथा ग्यारह मई को बंद रहेंगे विद्यालय





अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। लोकसभा चुनाव का मतदान जिले में दो चरणों में होना है । विधानसभा क्षेत्र उतरौला में मतदान 6 मई को तथा शेष तीन विधानसभा बलरामपुर सदर तुलसीपुर वागेश्वरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 12 मई को संपन्न होना है । 



जिले के सभी विद्यालयों के वाहन को चुनाव के दौरान अधिग्रहित किया जा चुका है । मतदान को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी 4 मई, 6 मई, 10 मई तथा 11 मई को अवकाश घोषित किया गया है । इन तिथियों में जिले के समस्त परिषदीय तथा निजी विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।

                   
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने बीएसए एवं डीआईओएस को निर्देशित करते हुये कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत जनपद में सकुशल मतदान कराने के हेतु जनपद के सभी स्कूलों की सभी वाहनों की आवश्यकता है । चुनाव के दृष्टिगत जनपद में दिनांक 04 मई, एवं 06 मई तथा 10 मई एवं 11 मई को जनपद के सभी विद्यालयों (अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम) के बेसिक जूनियर व माध्यमिक विद्यालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तिथि को जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे