अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जनपद बलरामपुर के सभी थानों कि पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण सावित्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताजा मामले में 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे सभी थानो द्वारा टीम गठित कर अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने तथा बिक्री करने वालों के घर दबिश दिये गए ।
छापेमारी के दौरान द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब, अबैध शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी की गई । इस कार्रवाई में 10 कुन्तल लहन नष्ट करते हुये 12 शराब की भट्ठियां भी नष्ट की गयी ।
पुलिस ऑफिस से मिली सूचना के अनुसार थाना कोतवाली नगर से इलाही पुत्र छोटन निवासी नई बाजार, सुखराज उर्फ विकी पुत्र राम मिलन, मेहताब खान पुत्र मुमताज, चेतराम पुत्र रामफल, अहमद रजा उर्फ मिठू पुत्र रियाजुद्दीन, ऋषि गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, सज्जू खान पुत्र कुन्नू थाना गौरा चौराहा से सुनई पुत्र हुसैनी निवासी हरनहवा, ओम प्रकाश गौरी पुत्र संतोषी निवासी भागेसर, -बबलू पुत्र जगनंद निवासी धोबहा, थाना तुलसीपुर से खेलावन पुत्र महंगू पथरकट, -हवलदार पुत्र छोटेलाल, हरैला पुत्र दयाराम थाना कोतवाली गैसड़ी से भोला पुत्र रामसरन निवासी लालपुर, सिकंदर पत्थरकट पुत्र कल्लू ,दिलीप पुत्र राम लखन, रामदीन थारू पुत्र बनाहे थाना कोतवाली देहात से राजेश पुत्र दूधनाथ सोनकर थाना महाराजगंज तराई से कुतुबुद्दीन पुत्र तजम्मूल खूंटी पुत्र मुन्ना पथरकट ,लल्ला पत्थरकट पुत्र काली पत्थरकट, सत्यनाम पुत्र बदल ,
मनोहर लाल गुप्ता पुत्र राम तीरथ थाना हरैया से रामसूरत चौहान पुत्र भोलू, रामविलास पुत्र राम फेरन, मदन गोपाल यादव पुत्र राम फेरन, थाना ललिया से रामनिवास पुत्र बद्री प्रसाद थाना कोतवाली उतरौला से महबूब अली उर्फ गब्बू पुत्र बरकत अली थाना रेहरा बाजार से राजू पुत्र राम नरेश मुकेश पुत्र सुकई, ओम प्रकाश पुत्र सालिक राम को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इसके अलावा अवैध शराब बनाने के उपकरणों के साथ थाना कोतवाली देहात से रामबरन चौहान पुत्र राम प्रसाद चौहान निवासी नंदनगर अचानकपुर, थाना कोतवाली जरवा से सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय राम सहाय थारू, साधना देवी पत्नी शिवपूजन निवासी जुगुन भरिया, थाना पचपेड़वा से मतलू पुत्र छोटू निवासी सिसहनियां थाना कोतवाली उतरौला से संचित उर्फ सन्नी पुत्र रामखेलावन निवासी राज घटा शिवपुर महंत, थाना रेहरा बाजार से शोभा राम पुत्र मोती लाल निवासी मोहम्मद नगर ग्रंट थाना सादुल्लाह नगर से राम अवतार पुत्र अवधू निवासी गोकुल समेत कुल 6 शराब की भठ्ठी उपकरण के साथ व् 10 कुन्तल लहन नष्ट करते हुये 12 शराब की भट्ठियां तोड़ी गयी । पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान 1313 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कुल 37 अभियोग पंजीकृत किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ