Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों की खैर नही: पुलिस अधीक्षक










गोंडा।आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आर0पी0 सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह व अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगाम लगाने व ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म- फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगो के द्वारा विचारो का आदान-प्रदान किया जाता है, परंतु कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा इस सुविधा का दुरुपयोग धार्मिक उन्माद फैलाने, किसी की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक भाषण देने व सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है।







 इस सब पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने व किसी भी प्रकार की पोस्ट को प्रसारित न होने देने के लिए सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा भी पूर्व में सोशल नेट्वर्किंग साइट के माध्यम से फैल रही अफवाहों व दुष्प्रचार को रोकने के लिए सीयूजी नंबर 9792101616 जारी किया गया है।जनता का कोई भी व्यक्ति इस व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत लिखित संदेश, स्क्रीनशॉट, वॉइस व वीडियो क्लिप के माध्यम से सीधे कर सकता है। जनसामान्य को यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे