अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग ने अप्रैल माह का गतिविधि कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत अप्रैल माह में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुल 20 कार्यक्रमों का आयोजन कर गर्भवती मां, बच्चों किशोरियों के सेहत का ख्याल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रखेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि विभाग ने अप्रैल माह का गतिविधि कैलेण्डर जारी कर दिया है । कैलेंडर के अनुसार 01 अप्रैल को सैक्टर स्तरीय बैठकों का आयोजन, 02 अप्रैल को परियोजना स्तरीय बैठकें, 03 अप्रैल को सुपोषण स्वास्थ्य मेले व परियोजना स्तरीय बैठक का आयोजन, 04 अप्रैल को जिला स्तरीय बैठक, 05 अप्रैल को बचपन दिवस, 06 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 08 अप्रैल को किशोरी दिवस, 09 अप्रैल को जनपद स्तरीय बैठक, 10 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 11 अप्रैल को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन डे, 12 अप्रैल को परियोजना स्तरीय बैठकें, 13 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) व सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 15 अप्रैल को ममता दिवस, 16 अप्रैल को जनपद स्तरीय बैठकें, 17 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) व सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 20 अप्रैल को अन्नप्राशन दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) व सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 24 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, 25 अप्रैल को लाडली दिवस, 27 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी), सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन और 30 अप्रैल को गोदभराई दिवस का आयोजन किया जाएगा।
सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इसके अलावा 5, 8, 15, 20, 25 और 30 अप्रैल को सभी 1882 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार का वितरण भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि 2018-19 के दौरान साल भर हुई गतिविधियों की सूचना सभी आंगबाड़ी केन्द्रों से एकत्र करके विभाग की वेबसाइट पर 20 अप्रैल तक अपलोड भी किया जाना है जिसके लिए सभी सीडीपीओ व आंगबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दे दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ