ए. आर. उस्मानी / अजीजुद्दीन
गोण्डा। जिले की मोतीगंज पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को एक अदद अवैध बंदूक व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मोतीगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर वे पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। उनके साथ उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार, सुनील कुमार यादव व सत्येंद्र वर्मा तथा कांस्टेबल बृजेश मद्धेशिया, अरविंद कुमार व कांस्टेबल सुरेंद्र भी थे।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के नौबरा गांव के पास एक व्यक्ति बिना लाइसेंस की बंदूक लेकर खेत में घूम रहा है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। अगर तत्काल पहुंच जाएं तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
सूचना पाते ही मोतीगंज पुलिस हरकत में आ गयी और बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति बंदूक लेकर घूम रहा है। पुलिस गाड़ी को देखते ही वह भागने लगा, जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बंदूक का लाइसेंस नहीं है।
जामा तलाशी के दौरान उसके पास से दो जीवित कारतूस भी बरामद किया गया। उसने अपना नाम सिद्धनाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पुत्र राज दत्त पांडेय निवासी नौबरा थाना मोतीगंज बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ