शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत विधानसभा रानीगंज क्षेत्र के लिये गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा निरंकारी चौक पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश ने विनोद कुमार मिश्र निवासी गौरा पूरेबादल खां की 1,80,300 रू0 की धनराशि नकद बरामद किया गया उक्त धनराशि के सम्बन्ध में विनोद कुमार मिश्र न तो कोई सन्तोषजनक जवाब दिया गया और न ही उसके द्वारा कोई उचित प्रपत्र भी प्रस्तुत किया गया
जिसके कारण सन्देह के आधार पर कि उक्त धनराशि का प्रयोग मतदाताओं को देने में प्रयोग किया जा सकता है इसलिये उपरोक्त धनराशि को जब्त कर रानीगंज थाने के मालखाने में रखवा दिया गया तथा सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि उक्त धनराशि के सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर उचित प्रपत्र के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकते है।जिला स्तर पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05342-220571 है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ