अमरजीत सिंह
अयोध्या।तहसील अंतर्गत मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर नेवादा गांव के निकट सोमवार को शारदा सहायक नहर की पटरी पर लगे शीशम के पेड़ पर करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया शव लटका होने की सूचना सूचना से आप पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक युवक की साइकिल वही पर पड़ी हुई पाई गई है ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं
पुलिस मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल कर रही हैं।
मवई थाना अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान अमित कुमार रावत 30 पुत्र ओमप्रकाश निवासी भट्टमऊ नरायनपुर थाना मवई के रूप में हुई है तथा बताया की छानबीन में पता चला है कि युवक रविवार को अपने घर से साइकिल लेकर निकला था। जिसका शव आज रसूलपुर नेवादा गांव के निकट शारदा सहायक नहर के किनारे लगे शीशम के पेड़ पर लटकते हुए पाया गया।इन्होंने बताया शव को देखने से प्रतीत होता है की युवक ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की है।लेकिन जब तक पीएम रिपोर्ट ना जाए तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।शव की पहचान होने के बाद पोस्मार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
वही इस हल्का के दरोगा जेपी यादव ने बताया कि पहचान होने बाद मृतक के परिजनों ने थाने आकार बताया है कि मृतक युवक लगभग 3 से 4 महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ