डॉ ओपी भारती
गोण्डा :वजीरगंज पुलिस ने बस्ती बॉर्डर पर स्थित बैरियर पर रविवार की देर शाम चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।
उप निरीक्षक प्रतीक पांडेय ने बताया कि वे उप निरीक्षक राम दरस यादव,प्रधान आरक्षी रमेश चन्द्र व विजय सिंह तथा आरक्षी अरुण यादव के साथ रविवार की शाम बस्ती जनपद की सीमा पर परसहना बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे,तभी बस्ती की तरफ से आता हुआ एक व्यक्ति पुलिस को देख कर वापस भागने लगा।पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व उसी बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में उसने अपना नाम पता राम जतन वर्मा निवासी ग्राम हरनाटायर थाना कोतवाली मनकापुर व मौजूदा पता बाबा कुटी चौखट थाना वजीरगंज बताया।आरोपी को सोमवार को जेल रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ