डॉ ओपी भारती
गोण्डा :वजीरगंज क्षेत्र के चंदापुर नगरी निवासी एक बाइक सवार बस की ठोकर से शनिवार देर शाम गम्भीर रूप से घायल हो गया।पिता ने वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध रविवार शाम को केस दर्ज कराया है।
चंदापुर नगरी निवासी मंगरे प्रसाद गुप्त द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका पुत्र तुलसी राम शनिवार शाम को नवाबगंज बाजार से घर वापस आ रहा था।देर शाम लगभग 8 बजे जब वह हवेलिया मोड़ पर अपने घर को घूमा, तभी गोंडा की तरफ से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी।जिससे तुलसी राम गम्भीर रूप से घायल हो गया व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।तुलसी राम का जनपद चिकित्सालय अयोध्या में उपचार हो रहा है।पिता ने बस नम्बर दर्ज कराते हुए अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ