अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर आज डॉक्टर एनके सिंह ने पदभार ग्रहण किया है । डॉक्टर एनके सिंह दूसरी बार एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य पद का पदभार ग्रहण किया है । डॉ एन के सिंह के प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय के तमाम शिक्षकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।
एमएलके पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि निवर्तमान प्राचार्य डॉक्टर आरके सिंह ने कार्य की व्यस्तताओं को लेकर प्राचार्य पद से त्यागपत्र दे दिया था जिसके बाद पद रिक्त था । डॉक्टर आरके सिंहज़ के स्थान पर डॉक्टर एनके सिंह ने प्राचार्य पद का पदभार ग्रहण किया है । उन्होंने बताया कि एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य पद पर डॉ एन के सिंह ने सोमवार को पुनः पदभार ग्रहण किया है।
डॉ सिंह आयोग से चयनित फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली में तथा एम एल के महाविद्यालय में भी 01 जुलाई 2015 से 20 मार्च 2017 तक प्रचार्य पद पर रह चुके हैं। 01 अप्रैल से उन्होने पुनः एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ एन के सिंह वर्तमान में सिद्दार्थ विश्वविद्यालय में डीन फैकल्टी ऑफ साइंस भी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ