अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। आसन्न लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिले की पुलिस द्वारा वाहनों का चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है ।
ताजा मामले में रविवार 31 मार्च को एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में वाहनों की तलाशी का विशेष अभियान चलाया गया । तलाशी अभियान में जनपद के समस्त थानों द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर बने बैरियरों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी । वाहन चेकिंग के दौरान 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 5 अवैध तमंचा व जिंदा 9 ज़िंदा कारतूस तथा पांच नाजायज चाकू भी बरामद किया गया ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 13 थानों की पुलिस ने रविवार की रात आने जाने वाले सभी वाहनों का सघन तलाशी अभियान विभिन्न मार्गो पर बने बैरियरों पर चलाया । वाहन चेकिंग अभियान में कार्यवाही करते हुए थाना को0नगर द्वारा अमित कुमार सिंह पुत्र रामकुमार सिंह नि0जोरावर सिंह , थाना महाराजगंज तराई द्वारा मुन्नू गिरी पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी रामनगर, थाना गौरा चौराहा द्वारा सुरेश गौतम पुत्र रामप्रसाद निवासी हरहटा, थाना कोतवाली उतरौला द्वारा राजू उर्फ आनंद पुत्र कुन्नू निवासी गांधीनगर, राहुल यादव पुत्र रामकरण यादव निवासी देवरहा बिलरिया के पास से 05 अदद तमंचा तथा 09 अदद जिन्दा कारतूश बरामद किया गया ।
इसके अतिरिक्त थाना हरैया द्वारा एजाज अहमद पुत्र रमजान, थाना कोतवाली जरवा द्वारा राजकुमार पासवान पुत्र नानबाबू, थाना कोतवाली गैसड़ी द्वारा हसन मोहम्मद उर्फ गोले पुत्र नसीर उल्लाह निवासी मटगना, थाना हरैया द्वारा इस्लाम पुत्र कल्लू निवासी होमपुर, थाना ललिया द्वारा भूरे पुत्र मोहम्मद उमर निवासी राजपुर को 05 अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । पूरे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा 05 तमंचा, 09 जिंदा कारतूस तथा 05 नाजायज चाकू के साथ कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न थानों पर उनके विरुद्ध 10 अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ